लाइव सिटीज, दरभंगा : नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ के दूसरे फेज का आज दूसरा दिन है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ सीएम ने आज दरभंगा में कई योजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने 13,682.56 लाख रुपये की लागत से 50 योजनाओं की आधारशिला रखी. साथ ही 40 योजनाओं का शुभारंभ किया.
दरभंगा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जारी निर्माण कार्यों का जायजा और इंटर स्टेट बस स्टॉप का निरीक्षण किया. ‘आमस-दरभंगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे’ (NH-119D) के निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली.
वहीं, नागेंद्र स्टेडियम में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने अपनी सरकारी की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने दावा किया जब से वह सरकार में आए हैं, तब से हर क्षेत्र में काम हुआ है. बिना किसी भेदभाव के उन्होंने समाज के सभी तबकों के लिए काम किया है.
लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल की याद दिलाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले लोग डर और खौफ के साए में जीते थे लेकिन आज लोग बेखौफ होकर बाहर जाते हैं. समाज में नफरत का नहीं बल्कि प्रेम का माहौल है.
“हमलोगों की सरकार आने से पहले क्या स्थिति थी? लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे. समाज में झगड़ा-झंझट होता था. वहीं अब देखिये कहीं भी भय और डर का माहौल नहीं है. प्रेम और सदभाव से लोग रहते हैं. मुस्लिम समाज के लिए कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई है. हमलोगों ने सबके लिए काम किया है. सात निश्चय ते तहत सभी तरह के काम किए जाएंगे. उद्योग लगाने के साथ रोजगार सृजन और आय बढ़ाने पर हमारा जोर होगा
