लाइव सिटीज, पटना: बिहार की कई अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी के बीच राजधानी स्थित पटना सिविल कोर्ट में दो हथियारबंद अपराधियों ने एंट्री की कोशिश की है. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा शख्स फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद से तमाम वकीलों और वहां मौजूद लोगों में खौफ का माहौल है.
टाउन डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सिविल कोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी रोज की तरह आने-जाने वालों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान दो युवक संदिग्ध हालत में परिसर में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे. एक युवक के पास से पिस्टल बरामद की गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत काबू में ले लिया. हालांकि, इसी बीच उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा.
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान पीयूष कुमार के रूप में हुई है, जो वैशाली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक के पास से बरामद हथियार को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक कोर्ट परिसर में हथियार लेकर क्यों आया था और उसके मंसूबे क्या थे?
