HomeBihar29 जनवरी को कैबिनेट की अहम बैठक, बड़े फैसलों पर लग सकती...

29 जनवरी को कैबिनेट की अहम बैठक, बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार की मंत्रिपरिषद की एक बेहद अहम बैठक 29 जनवरी 2026 को पटना में होने जा रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर 4:30 बजे 4, देशरत्न मार्ग स्थित ‘संवाद’ कक्ष में आयोजित होगी.

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार उपमुख्यमंत्री सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी अनिवार्य होगी इस बैठक को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि इसमें राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण नीतिगत और प्रशासनिक फैसलों पर मुहर लग सकती है.

बैठक स्थल के रूप में पटना स्थित ‘संवाद’ कक्ष को चुना गया है, जहां पहले से ही सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने एजेंडों के साथ पूरी तैयारी में रहें बैठक के दौरान विकास योजनाओं, वित्तीय मामलों, प्रशासनिक सुधारों और आगामी सरकारी कार्यक्रमों पर गहन चर्चा होने की संभावना है

कैबिनेट बैठक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को विशेष प्राथमिकता दी गई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि बैठक स्थल और आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जाए. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए पहले से तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है. वहीं, बिजली विभाग को यह आदेश दिया गया है कि बैठक के दौरान बिजली आपूर्ति पूरी तरह निर्बाध रहे, ताकि कार्यवाही में किसी तरह की रुकावट न आए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments