लाइव सिटीज, पटना: पटना में एक बार फिर से TRE-4 के अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं। राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की एक ही मांग है—TRE-4 की वैकेंसी जल्द जारी की जाए।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार लंबे समय से सिर्फ आश्वासन देती आ रही है, लेकिन अब तक TRE-4 की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। कई बार तारीखों और वादों का हवाला दिया गया, मगर जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
इस प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता खुशबू पाठक ने शिक्षा विभाग और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब भी TRE-4 को लेकर शिक्षा मंत्री से सवाल पूछा जाता है, तो हर बार एक ही जवाब मिलता है—“रोस्टर क्लीयरेंस नहीं हुआ है, जल्द वैकेंसी जारी होगी।
खुशबू पाठक ने सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव से पहले लगातार वैकेंसी जारी करने के दावे किए गए, लेकिन चुनाव खत्म हुए कई महीने बीत जाने के बावजूद अब तक TRE-4 की अधिसूचना नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का “शीघ्र वैकेंसी जारी होगी” वाला बयान अब एक रटा-रटाया जवाब बनकर रह गया है। यह कब खत्म होगा, यह समझ से बाहर है। छात्र नेता ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द TRE-4 की वैकेंसी जारी नहीं की, तो आगामी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अभ्यर्थी बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
