HomeBiharNEET छात्रा मौत मामला, भाई वीरेंद्र का बड़ा आरोप—NDA के बड़े नेता...

NEET छात्रा मौत मामला, भाई वीरेंद्र का बड़ा आरोप—NDA के बड़े नेता का बेटा शामिल, सरकार लीपापोती कर रही

लाइव सिटीज, पटना: पटना के शंभू हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला अब सियासी तूफान बनता जा रहा है। जैसे-जैसे इस मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे विपक्ष का सरकार पर हमला और तेज होता जा रहा है। विपक्ष ने न सिर्फ सरकार बल्कि पटना पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर तीखा प्रहार किया है। आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में एनडीए के एक बड़े नेता का बेटा शामिल है, और इसी वजह से सरकार और पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है।

भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब एक गरीब परिवार की बेटी के साथ इतना बड़ा हादसा होता है, तो सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी, लेकिन यहां उल्टा लीपापोती की कोशिश हो रही है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, चाहे वे कितने भी बड़े या प्रभावशाली क्यों न हों, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार को सच में न्याय की चिंता है तो मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच करानी चाहिए, न कि राजनीतिक दबाव में आकर सच को दबाया जाए।वहीं, तेजस्वी यादव को आरजेडी का अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों पर भाई वीरेंद्र ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी की कमान एक युवा नेता के हाथों में जाती है, तो यह पार्टी के लिए अच्छी बात होगी। युवा नेतृत्व से पार्टी और मजबूत होगी और जनता के मुद्दों को और मजबूती से उठाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments