HomeBiharकौआकोल में युवक की गोली मारकर हत्या, सरस्वती पूजा से पहले इलाके...

कौआकोल में युवक की गोली मारकर हत्या, सरस्वती पूजा से पहले इलाके में तनाव और दहशत

लाइव सिटीज, नवादा: नवादा जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गांधीधाम पुल के पास हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. सरस्वती पूजा से ठीक पहले हुई इस हत्या के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

मृतक की पहचान जोगाचक गांव निवासी बिनोद यादव के 28 वर्षीय पुत्र अजित कुमार के रूप में हुई है. अजित पेशे से पेंटर थे और परिवार का भरण-पोषण करते थे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अजित का दो-तीन दिन पहले कुछ लोगों से आपसी विवाद हुआ था.

घटना के बाद अजित को तुरंत कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. फिलहाल शव अस्पताल में ही है और इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. ग्रामीण अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments