HomeBiharमसौढ़ी में कुख्यात अपराधी परमानंद यादव के साथ पुलिस मुठभेड़, पैर में...

मसौढ़ी में कुख्यात अपराधी परमानंद यादव के साथ पुलिस मुठभेड़, पैर में लगी गोली

लाइव सिटीज, पटना: पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-22 के लाला बीघा के पास पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात अपराधी परमानंद यादव के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में पुलिस की जवाबी फायरिंग से अपराधी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से एक पिस्टल और कई गोलियां भी बरामद की गई हैं.जानकारी के मुताबिक, परमानंद यादव झारखंड के लातेहार का रहने वाला है और उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. 

पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिश्नोई गैंग का यह शूटर मसौढ़ी की ओर भाग रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने इलाके में घेराबंदी कर दी. इसी दौरान लाला बीघा के पास अपराधी तेज रफ्तार में बाइक से गुजर रहा था, लेकिन घेराबंदी देखकर असंतुलित होकर गिर पड़ा. खुद को पुलिस से घिरता देख उसने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इससे पहले बेऊर इलाके से कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. उन्हीं की निशानदेही पर परमानंद यादव की लोकेशन का पता चला, जिसके बाद मसौढ़ी में यह ऑपरेशन चलाया गया. घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद कर लिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments