लाइव सिटीज, पटना: पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के मिन्हाज नगर में अपराधियों ने घर के पास बाइक मिस्त्री मोहम्मद महताब (28) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार की शाम चार से पांच बजे के बीच की है। हैरानी कि बात है कि घटना की भनक आसपास के लोगों तक को नहीं लगी। घर के सामने स्थित एक जर्जर मकान के पहले तल्ले के कमरे में खून से लथपथ उसका शव बरामद हुआ। उसके सिर में तीन गोलियां मारी गई थीं।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फुलवारी डीएसपी सुशील कुमार व थानेदार गुलाम शाहबाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद डॉग स्क्वॉयड व एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया। घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।
महताब के भाई ने बताया कि सोमवार सुबह करीब दस बजे काम पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। शाम को तीन बार कुछ आवाज घर के सामने से आई। हमलोग को लगा कि कोई पटाखा छोड़ा होगा। जर्जर मकान के कमरे में एक युवक गया, जहां उसने खून से लथपथ महताब मृत अवस्था में देखा। इसके बाद आसपास के लोगों को बताया। तब परिवार वाले को जानकारी मिली। परिजनों ने बताया, तीन बार गोली चलने की आवाज जरूर आई थी, पर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बाद में लोगों के बताने पर सभी घटनास्थल पर पहुंचे।
