लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार ने जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नई सूची जारी कर दी है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है. इस सूची के तहत राज्य के कुल 25 मंत्रियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. सरकार का कहना है कि यह फैसला प्रशासनिक कामकाज को और मजबूत करने के लिए लिया गया है.
अधिसूचना के मुताबिक यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. अगली सूचना तक यह व्यवस्था जारी रहेगी. इसके साथ ही पहले जारी की गई प्रभारी मंत्रियों की सूची को रद्द कर दिया गया है. यानी अब जिलों में नई व्यवस्था के तहत ही निगरानी और समीक्षा होगी.
सरकार ने साफ किया है कि प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष भी होंगे. वे जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. योजनाओं की निगरानी करेंगे. यह भी सुनिश्चित करेंगे कि योजनाएं समय पर और सही तरीके से पूरी हों.
इसके अलावा प्रभारी मंत्री कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी नजर रखेंगे. सरकारी योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा होगी. प्रशासनिक कामकाज में आ रही समस्याओं को भी वे सीधे अधिकारियों के सामने उठाएंगे. आम लोगों से जुड़ी शिकायतों पर भी ध्यान दिया जाएगा.
नई सूची के अनुसार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पटना जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. राजधानी पटना की जिम्मेदारी मिलने को अहम माना जा रहा है. वहीं विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर और भोजपुर जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा विजय कुमार चौधरी को पूर्वी चंपारण और नालंदा की जिम्मेदारी दी गई है. बिजेंद्र प्रसाद यादव को वैशाली और सारण जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. सरकार ने अन्य मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों का प्रभार सौंपा है.
