HomeBiharमूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब तैयार, निर्धारित स्थलों पर ही विसर्जन...

मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब तैयार, निर्धारित स्थलों पर ही विसर्जन करने की अपील : पटना नगर निगम

लाइव सिटीज, पटना: सरस्वती पूजा के अवसर पर पटना शहर को स्वच्छ बनाए रखने तथा पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पटना नगर निगम द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। पूजा के दौरान मूर्ति एवं पूजन सामग्री के विसर्जन को लेकर नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया जा रहा है।

नगर निगम द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित स्थलों के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर विसर्जन किए जाने की स्थिति में संबंधित व्यक्तियों/पूजा समितियों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

गंगा नदी सहित अन्य प्राकृतिक जलस्रोतों को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से पटना नगर निगम द्वारा विशेष सफाई एवं निगरानी अभियान चलाया जाएगा। मूर्ति एवं पूजन सामग्री के सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल विसर्जन हेतु शहर के विभिन्न घाटों पर कुल 7 कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि पूजा उपरांत विसर्जन सुव्यवस्थित ढंग से किया जा सके।

सरस्वती पूजा को पूरी तरह प्लास्टिक-मुक्त बनाने के उद्देश्य से पटना नगर निगम की विशेष जागरूकता टीमें घाटों पर तैनात रहेंगी। ये टीमें श्रद्धालुओं एवं पूजा समितियों को प्लास्टिक रैपर, पॉलीथिन एवं अन्य अजैविक (नॉन-बायोडिग्रेडेबल) सामग्री के उपयोग से बचने हेतु प्रेरित करेंगी।

नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरस्वती पूजा का आयोजन पर्यावरणीय दायित्व के साथ सुनिश्चित किया जाए। कृत्रिम तालाबों की समुचित व्यवस्था कर जलस्रोतों की स्वच्छता बनाए रखना नगर निगम की प्राथमिकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments