लाइव सिटीज, पटना: आज 16 जनवरी से सीएम नीतीश अपनी 16वीं समृद्धि यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. यह यात्रा पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री अपनी सभी समृद्धि यात्राओं की शुरुआत परंपरागत रूप से चंपारण से ही करते आए हैं और इस बार भी यह परंपरा बरकरार रहेगी.
बेतिया में मुख्यमंत्री करीब 182 करोड़ की लागत से 161 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घानट करेंगे. मुख्यमंत्री 11.30 बजे बेतिया (पश्चिमी चंपारण) पहुंचेंगे और समृद्धि यात्रा का आगाज करेंगे. पहले चरण की यात्रा 16 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी को खत्म होगी. इस दौरान नीतीश कुमार बिहार के 9 जिलों का दौरा करेंगे.
मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार ने भी लोगों से यात्रा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने लिखा- ”पिताजी आज पश्चिम चंपारण जिले में ‘समृद्ध यात्रा’ करेंगे. पश्चिम चंपारण से शुरू हो रही इस पूरे बिहार यात्रा में आप सभी बिहारवासी सहभागी बनें और पिताजी के साथ मिलकर समृद्ध बिहार के निर्माण का संकल्प लें. साथ ही पिताजी के द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. आइए, एकजुट होकर इस यात्रा को सफल बनाएं.
16 जनवरी को पश्चिम चंपारण, 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण, 19 जनवरी को सीतामढ़ी और शिवहर वो दोनों जिलों में एक ही दिन रहेंगे, 20 जनवरी को गोपालगंज, 21 जनवरी को सिवान, 22 जनवरी को सारण, 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली जिले में कार्यक्रम निर्धारित हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री लगातार जनता के बीच रहेंगे और विकास की गति को गहराई से परखेंगे.
