HomeBiharफिर से आम लोग चढ़कर पटना का देख सकेंगे नजारा, मुख्यमंत्री नीतीश...

फिर से आम लोग चढ़कर पटना का देख सकेंगे नजारा, मुख्यमंत्री नीतीश ने किया निरीक्षण

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के ऐतिहासिक धरोहर में से एक और पटना की पहचान गोलघर का मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद संजय झा भी गए थे.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से गोलघर के बारे में जानकारी ली. स्ट्रक्चर की स्थिति, लाइट एंड साउंड एवं लेजर शो के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें दिशा निर्देश दिया. राजधानी पटना का गोलघर ब्रिटिश काल में बनाया गया था. कैप्टन जॉन गार्स्टिन ने 1770 के भयानक अकाल के बाद ब्रिटिश सेना के लिए 1786 में बनवाया था, जिसका निर्माण कार्य 20 जुलाई 1786 को पूरा हुआ था.

पटना आने वाले लोग एक बार गोलघर को जरूर घूमने जाते हैं, लेकिन लंबे समय से गोलघर आम लोगों के लिए बंद पड़ा हुआ है. 2017 से गोलघर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ था. कोविड़ के कारण भी इसके जीर्णोद्धार कार्य पर असर पड़ा. बीच में कुछ समय के लिए खुला भी लेकिन गोलघर को आकर्षक बनाने के नाम पर बंद कर दिया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments