लाइव सिटीज, पटना: बख्तियारपुर –मोकामा फोरलेन पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि पुलिस की ओर से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है।
हादसा सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से शुरू हुआ, जिसमें घने कोहरे के कारण पीछे से आ रही दो गाड़ियों ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो और क्रेटा कार में सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में कुछ के घायल होने की खबर है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोहरा इतना घना था कि सड़क पर खड़ा कंटेनर समय रहते दिखाई नहीं दिया। इसी कारण अन्य गाड़ियां सीधे कंटेनर के पिछले हिस्से से जा टकराई। इसके बाद पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी नियंत्रण खो बैठीं और एक-दूसरे से टकरा गईं। एक गाड़ी तो कंटेनर के भीतर तक घुस गई थी, जिसे बाहर निकालने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर की कोशिशों के बाद वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क के किनारे हटवाने की कोशीश की, ताकि यातायात को सामान्य किया जा सके। कुछ समय के लिए इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।
