HomeBiharIRCTC घोटाला केस: लालू यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, ट्रायल...

IRCTC घोटाला केस: लालू यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक से इनकार

लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। चर्चित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इसका मतलब है कि लालू यादव के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने इस केस में लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के गंभीर आरोप तय किए थे। इन्हीं आरोपों को चुनौती देते हुए लालू यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था और ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की थी। 

हालांकि, हाईकोर्ट ने उनकी इस मांग को स्वीकार नहीं किया। सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI को नोटिस भी जारी किया है। अब इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।

बता दें कि लालू यादव ने निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनके खिलाफ आरोप तय किए गए थे। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 13 अक्टूबर को लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव को IRCTC घोटाले में आरोपी माना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments