लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल, यानी आरजेडी को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य अनुज कुमार सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है। अनुज कुमार सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को एक औपचारिक पत्र भेजा है।
इस्तीफे के लिए भेजे गए पत्र में अनुज कुमार सिंह ने साफ तौर पर लिखा है कि वे राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस्तीफे के पीछे की ठोस वजहों का सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया है।
अनुज कुमार सिंह बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य (MLC) रह चुके हैं. इससे पहले वह जेडीयू में थे, कुछ महीने पहले जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आए थे. वहीं अब अनुज सिंह ने फिर से आरजेडी का दामन छोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार पार्टी संगठन में भी विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं.
