लाइव सिटीज, छपरा: छपरा में ठंड से बचने के लिए जलायी गई अंगीठी मौत का कारण बन गई. एक ही परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हृदय विदारक घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी में हुई.
घटना शुक्रवार देर रात की है. परिवार के सदस्य ठंड से बचने के लिए एक बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे. कमरे के बंद होने और वेंटिलेशन की कमी के कारण अंगीठी से निकला धुआं कमरे में भर गया, जिससे ऑक्सीजन की कमी हो गई और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस ने सभी को बेहोश कर दिया.
मृतकों में तीन मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं. मृतकों के नाम हैं – राम लखन सिंह की 70 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी, विजय कुमार के 3 वर्षीय पुत्र तेजांश कुमार, आर्या सिंह की 7 माह की पुत्री आद्या कुमारी और विजय कुमार की 9 महीने की बेटी गुड़िया कुमारी. इनकी मौत सोते हुए दम घुटने से हुई.
घटना में चार लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. इनमें 25 वर्षीय अनीषा सिंह, 24 वर्षीय आर्या सिंह, 25 वर्षीय आर्या कुमारी और सोनू उर्फ अमित शामिल हैं. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. एक बच्चे की तबीयत पहले से खराब थी, जिस कारण परिवार ने अंगीठी जलाकर कमरे में गर्मी बनाए रखी थी.
