लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में ठंड और शीत लहर ने लोगों को हलकान कर दिया है। इसी बीच तीन जिलों से बड़ी खबर आई है। इन जिलों में स्कूलों को 30 और 31 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। पटना, सहरसा और नालंदा जिले के जिलाधिकारी ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।
पटना में ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी त्यागराजन ने 26 दिसंबर 2025 तक आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए थे। अब इसकी मियाद खत्म होते ही डीएम त्यागराजन एसएम ने नया आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा है कि ‘जिले में पड़ रही अत्याधिक ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
डीएम ने अपने आदेश में आगे लिखा है कि ‘अतः वर्तमान स्थिति में इस कार्यालय के आदेश (26 दिसंबर तक आठवीं तक के क्लास में छुट्टी) के क्रम में मैं त्यागराजन एस.एम. जिला दण्डाधिकारी, पटना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 30.12.2025 तक प्रतिबंध लगाता हूं।’ डीएम ने अपने आदेश में ये भी कहा है कि 9वीं या इससे ऊपर के क्लास की पढ़ाई सुबह 10 से दोपहर 3.30 के बीच ही कराई जा सकती है।
