लाइव सिटीज, पटना: बिहार में ठंड के साथ अब कोहरे का कहर भी बढ़ता जा रहा है. इन दिनों तो स्थिति बेहद खराब हो गई है. सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा देखा जा रहा है. राजधानी पटना में तो रात 9 बजे के करीब कोहरे ने सड़कों को अपनी चपेट में ले लिया. आज सुबह के समय अधिकांश जिलों की सुबह घने कोहरे के बीच हुई. बुधवार को तो दृश्यता घटकर 200 मीटर गयाजी और वाल्मिकीनगर में दर्ज हुआ. आईएमडी ने 18 जिलों में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है
आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि आने वाले 20 दिसंबर तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, गोपालगंज , मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल , वैशाली, समस्तीपुर समेत राज्य के 18 जिले बेहद घने कोहरे की चपेट में रहेगी. सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम रहने की आशंका है. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ेगा. ऐसे में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसलिए लोगों को खास सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 22 दिसंबर के बाद बिहार में शीतलहर जैसी परिस्थितियां बन सकती हैं. इसके चलते कई जिलों में दिन के तापमान में भी सामान्य से काफी गिरावट दर्ज की जा सकती है. फिलहाल कोहरे से लोगों को परेशानी होती रहेगी जबकि तापमान में उतार चढ़ाव लगा रहेगा.
