लाइव सिटीज, पटना: भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सख्त निर्देश दिया है. उपमुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही लोगों से भी अनुरोध किया है कि संपत्ति खरीद के 90 दिनों के भीतर दाखिल खारिज करा लें.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजस्व प्रशासन की पारदर्शिता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. पंचायत सरकार भवनों को सरकार ने गांव के प्रशासनिक केंद्र के रूप में विकसित किया है. इसलिए राजस्व कार्यों को निर्धारित स्थल से ही संचालित किया जाना अनिवार्य है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा कार्यालय व्यवस्था से खिलवाड़, निजी व्यक्तियों का हस्तक्षेप या अवैध वसूली किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिले के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनता को सुविधाएं नियुक्त स्थल पर ही समय पर और बिना किसी परेशानी के मिलें. किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
उपमुख्यमंत्री विजय सिंन्हा ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों की निर्धारित कार्यालय की सूची अंचल कार्यालयों एवं संबंधित पंचायत सरकार भवन में नाम नंबर के साथ प्रदर्शित किया जाय और सुनिश्चित किया जाए कि सभी कर्मचारी वहीं से कार्य करें. एक से अधिक हल्का प्रभार वाले कर्मचारियों के लिए रोस्टर तैयार किया जाए ताकि वे प्रत्येक निर्धारित स्थल पर कार्यरत रहें.
