लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य के वन विभाग में बहुत जल्द भर्ती निकाली जाएगी. इसकी जानकारी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में दी गयी
मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि कुल 2, 856 पदों पर सीधी बहाली की जाएगी. इनमें सहायक वन संरक्षक (31), वन क्षेत्र पदाधिकारी (40), वनपाल (188), वनरक्षी (1,816), आशुलिपिक (55), अमीन (32), निम्नवर्गीय लिपिक (396), कार्यकाल परिचारी (17) और वाहन चालक (281) जैसे 11 प्रकार के पद शामिल हैं.
मंत्री ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर होने वाली यह बहाली न केवल वन विभाग की कार्य क्षमता बढ़ाएगी, बल्कि राज्य में पर्यावरण संरक्षण और वन प्रबंधन के प्रयासों को और प्रभावी बनाएगी. बहाली को लेकर तैयारी की जा रही है.
