HomeBiharCM नीतीश बोले- बिहार में कहीं डर का माहौल नहीं, पूरे राज्य...

CM नीतीश बोले- बिहार में कहीं डर का माहौल नहीं, पूरे राज्य का हो रहा विकास, PM मोदी का कीजिए धन्यवाद

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में आज चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. विधानसभा और विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता पक्ष की तरफ से अपनी बातों को रखा. इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी जमकर तारीफ की.

मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को धन्यवाद दिया. एनडीए को भारी बहुमत से जीताने के लिए बिहार के लोगों को भी शुक्रिया अदा किया. कहा कि बिहार में विकास हो रहा है कहीं डर का माहौल नहीं है. सीएम ने कहा कि पहले कितना हिंदू मुस्लिम होता था, लेकिन अब किसी तरह का झंझट नहीं होता है. पहले कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई. फिर 60 साल से अधिक पुराने मंदिरों की घेराबंदी की गई.

सीएम नीतीश ने कहा कि अब बिहार में सरकारी शिक्षकों की संख्या 5 लाख 20000 हो गई है. पहले बिजली सस्ते दर पर दी जाती थी. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अब 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी गई है. उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर प्लेट भी लगाया जाएगा

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 10 लाख नौकरी 10 लाख रोजगार का वादा किया गया था. लेकिन 10 लाख नौकरी और 40 लाख रोजगार दिया जा चुका है. यानी 50 लाख नौकरी रोजगार दिया जा चुका है. अब अगले 5 साल में एक करोड़ नौकरी रोजगार दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments