HomeBiharशीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, प्रेम कुमार के विधानसभा अध्यक्ष बनने पर...

शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, प्रेम कुमार के विधानसभा अध्यक्ष बनने पर सदन में क्या बोले तेजस्वी यादव?

लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी विधायक डॉ. प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। प्रेम कुमार के स्पीकर बनने के बाद सदन में पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने उनका अभिवादन किया। इस दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रेम कुमार के विधानसभा अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नए स्पीकर को सबसे पहले बधाई और शुभकामनाएं देना चाहते हैं। अपने दल और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की तरफ से, महागठबंधन और सभी बिहार वासियों की तरफ से बधाई देता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप ज्ञान और मोक्ष की धरती से आते हैं, भगवान विष्णु और महात्मा बुद्ध की धरती से आते हैं। हम उस धरती को भी नमन करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आपसे (विधानसभा अध्यक्ष) यही उम्मीद रहेगी कि आप सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष को भी साथ लेकर चलेंगे। निष्पक्ष होकर आप नियमावली के अनुसार आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। राजनीतिक और सामाजिक जीवन में आपका लंबा अनुभव रहा है। आपने हमेशा से जनता की आवास उठाई है। आपने मंत्री और विरोधी दल के नेता के रूप में भी काम किया है।

तेजस्वी ने कहा कि आपको एक नई जिम्मेवारी दी गई है। हम सब लोगों को भरोसा है कि उस जिम्मेवारी को आप बखूबी निभाते हुए किसी को निराश नहीं करेंगे। सदन के सदस्यों की भी जिम्मेवारी है कि वह आपको निराश नहीं करें। जब भी आपको विपक्ष के साथ की जरूरत होगी पूरा विपक्ष आपके साथ खड़ा रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments