लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के नए स्पीकर के लिए एनडीए की ओर से बीजेपी के दिग्गज नेता और गया सदर सीट से 9वीं बार विधायक चुने गए प्रेम कुमार ने नामांकन भर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रेम कुमार ने आज (सोमवार, 01 दिसंबर) को सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन पेश किया. इस दौरान बिहार एनडीए के तमाम नेता भी मौजूद रहे.
बता दें कि प्रेम कुमार ने इस बार के चुनाव में बिहार की गया सदर सीट से लगातार 9वीं जीत हासिल की है. साल 1990 से अब तक उन्होंने हर चुनाव में जीत दर्ज की है. इससे पहले वे बिहार सरकार में मंत्री के रूप में भी कई अहम विभागों की जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं
