HomeBiharमहात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित,...

महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित, जानें दीपक प्रकाश ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: आज पटना स्थित पार्टी कैंप कार्यालय में महान समाज सुधारक, शिक्षाविद् एवं भारत में सामाजिक जागरण के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चौधरी जी, पार्टी के युवा नेता एवं बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश, पार्टी नेत्री साक्षी मिश्रा कुशवाहा, मुख्यालय प्रभारी प्रशांत पंकज सहित बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और युवा साथियों ने महात्मा फुले जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी ने समाज में व्याप्त छुआछूत, जातिगत भेदभाव और शिक्षा के अभाव के विरुद्ध आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने महिलाओं और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए जो कार्य किए, वे आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा फुले जी के विचारों और उनके सामाजिक सुधारों को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पार्टी सामाजिक न्याय, समान शिक्षा और वंचित वर्गों के उत्थान के उनके मिशन को पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने अंत में कार्यक्रम के सभी उपस्थित साथियों ने सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रमुख नेताओं में मोहन यादव, डॉ वीरेंद्र दांगी, स्मृति कुमुद, खुर्शीद अहमद, प्रमोद राजपूत,सिम्मी कुमारी, रामशरण कुमार,विनोद पप्पु, सौरव सागर, रजनीश सिंह, सुशील सिंह, पप्पु मेहता, अमित कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, अमरेंद्र कुशवाहा, रणधीर सिंह, अंजली कुशवाहा, चौधरी वसंत पटेल, गंगा पांडेय, ब्रजमोहन सिंहा, प्रतीक कुशवाहा, राघवेंद्र कुशवाहा, उपेन्द्र पासवान,अमरेंद्र कुशवाहा, मुन्ना चौधरी, अजय कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments