लाइव सिटीज, पटना: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को झटका लगा है. जहां कई प्रमुख नेताओं ने एक साथ अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस सामूहिक इस्तीफे ने पार्टी की आंतरिक स्थिति और नेतृत्व को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
सबसे बड़ा नाम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ का है, जिन्होंने अचानक पार्टी छोड़कर सभी को चौंका दिया. उनके साथ ही कई प्रभारी प्रदेश अध्यक्षों ने भी त्यागपत्र सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार प्रवक्ता राहुल, प्रमोद यादव और राजेश रंजन सहित कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा सीधे उपेंद्र कुशवाहा को भेज दिया है.
नेताओं का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी में उनकी लगातार उपेक्षा की गई. चुनाव में अहम जिम्मेदारियां और निर्णय लेने की प्रक्रिया से उन्हें दूर रखा गया, जिससे वे बेहद नाराज थे. उनका आरोप है कि पार्टी नेतृत्व अपने स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं की अनदेखी की, जिसका असर संगठनात्मक मजबूती पर भी पड़ा है.
