HomeBiharपरिवार से नाता तोड़ रही हूं..', लालू की बेटी रोहिणी ने राजनीति...

परिवार से नाता तोड़ रही हूं..’, लालू की बेटी रोहिणी ने राजनीति छोड़ी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आए रिजल्ट ने लोगों के मन और दिल के साथ-साथ परिवार को भी तोड़ना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार (सिर्फ 25 सीटें) के बाद लालू यादव का परिवार बिखरता दिख रहा है। पार्टी की पराजय का असर अब परिवार के रिश्तों पर भी पड़ रहा है। पहले ही, लालू के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को घर से बेदखल कर दिए गए थे। अब, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक विस्फोटक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्थिति को और गंभीर कर दिया है।

रोहिणी ने राजनीति छोड़ने के साथ ही परिवार से भी नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है। रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता लालू यादव को किडनी डोनेट किया है। छपरा सीट से 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ीं थीं, जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा। बिहार चुनाव से पहले भी रोहिणी का राज्यसभा सांसद संजय यादव की वजह से खटपट हो गई थी, जिसे बाद में किसी तरह लालू यादव ने पैचअप किया था।

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट कर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी। उन्होंने सीधे तौर पर ऐलान किया कि वो राजनीति छोड़ रही हैं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments