लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी ने बिहार चुनाव 2025 के नतीजों में बंपर जीत मिलने के बाद अपने बागी नेताओं पर गाज गिरानी शुरू कर दी है। इसकी जद में सबसे पहले आए हैं आरके सिंह, यानी आरा के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व नौकरशाह। आर के सिंह को बीजेपी ने पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह पर भाजपा ने बहुत ही कड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। आरके सिंह ने हाल में बीजेपी की पार्टी लाइन से बाहर जाकर कई बयान दिए थे। इसे बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधि माना और उन पर ये बड़ा एक्शन ले लिया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान पूरे समय आरके सिंह कहीं भी न तो पार्टी के प्रचार में नजर आए और न ही बीजेपी के समर्थन में कोई बयान दिया। उल्टे चुनावी कैंपेन के दौरान कई मौकों पर पार्टी नेताओं के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। एकाध बार तो उन्होंने प्रशांत किशोर के बयानों का भी समर्थन किया। चुनाव के दौरान आर के सिंह के बयानों से बीजेपी बहुत ज्यादा असहज हो गई थी।
