HomeBiharNDA या महागठबंधन, किसके सिर सजेगा बिहार का ताज? थोड़ी देर में...

NDA या महागठबंधन, किसके सिर सजेगा बिहार का ताज? थोड़ी देर में आएंगे रुझान

लाइव सिटीज, पटना: पटना में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारी पूरी है. सुबह 8 बजे से एएन कॉलेज में काउंटिंग शुरू होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में मतगणना कार्य होगा. 244 टेबल पर मतों की गिनती होगी. एएन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र से में सारी तैयारी हो चुकी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है.

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा,”लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दिन है और सभी लोग इस महापर्व के उत्सव में शामिल हो रहे हैं और इसका जो आज परिणाम आएगा वो बिहार के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी बड़ा शुभ होगा. हर बिहारी आज गौरवान्वित होगा और विकसित बिहार का मजबूत इमारत खड़ा होगा. मैं भी इस पर्व में शामिल होने जा रहा हूं। ये बिहार लोकतंत्र की यात्रा की भूमि है इस धरती से देश को संदेश जाएगा और बिहार एक नजीर पेश करेगा.”

आपको बता दें कि दो चरणों (6 नवंबर और 11 नवंबर) में कुल 243 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. आज ईवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुछ ही मिनटों में खुलने वाला है. इसको लेकर पूरे प्रदेश में व्यापक तैयारी की गई है. सभी पार्टी के समर्थक काउंटिंग सेंटर पर मौजूद हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments