HomeBiharबिहार में वोटिंग परसेंटेज बढ़ने से गदगद हुए जदयू नेता छोटू सिंह,...

बिहार में वोटिंग परसेंटेज बढ़ने से गदगद हुए जदयू नेता छोटू सिंह, कहा- ऐतिहासिक जीत का साक्षी बनेगा बिहार, एनडीए की सरकार बनने का किया दावा

लाइव सिटीज, पटना: आज सम्पन्न हुए चुनाव में बिहार की जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। विशेष रूप से महिलाओं, युवा तथा सभी जाति–वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक मतदान कर एक ऐतिहासिक वोट प्रतिशत दर्ज कराया है। यह बिहार की जागरूक जनता का लोकतंत्र के प्रति गहरा विश्वास और मजबूत संकल्प दर्शाता है।

बिहार राज नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा कि जिस अभूतपूर्व रूप से जनता ने मतदान किया है, उससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि बिहार में राजग (NDA) गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले परिणामों में जनता का रुझान साफ दिखाई देगा और बिहार एक ऐतिहासिक जीत का साक्षी बनेगा।

सिंह ने विश्वास जताया कि जनता के आशीर्वाद और व्यापक समर्थन से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर स्थिर, विकासोन्मुखी तथा सुशासन की सरकार बनेगी। अंत में उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज बिहार ने फिर साबित किया है कि यहाँ की जनता लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रगति के पथ पर सदैव अग्रसर रहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments