लाइव सिटीज, पटना : दिल्ली में हुए भीषण धमाके के बाद चुनाव के मद्देनजर बिहार को भी अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि यहां चुनाव होने की वजह से बिहार पहले से ही अलर्ट मोड पर है. बिहार के डीजीपी ने मतदाताओं से अपील की है कि सभी लोग निर्भय होकर मंगलवार को मतदान करें.
मंगलवार को बिहार में दूसरे चरण का मतदान है. झारखंड, बंगाल, और यूपी की सीमा पहले से ही सील कर दी गई हैं. यहीं ने बिहार से लगता इंटरनेशनल बॉर्डर भी सील है. ऐसे में दिल्ली में हुए धमाके के बाद सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है.
दिल्ली में धमाका इतना खतरनाक था कि कई गाड़ियां चपेट में आ गईं. लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास ये धमाका हुआ. अब तक 10 लोगों के मौत हो चुकी है. जबकि 20 से ज्यादा लोग जख्मी हैं.
दिल्ली में हुए धमाके के बाद कई राज्यों में अलर्ट भेजा गया है. बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण का चुनाव है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं. हालांकि डीजीपी ने मतदाताओं से अपील की है कि वो निर्भय होकर घरों से बाहर निकलकर मतदान करें.
