लाइव सिटीज, पटना: सीएम फेस पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे. इसमें कन्फ्यूजन कहां हैं? उन्होंने कहा कि वैकेंसी ही नहीं है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता ने अमावस्या की रात जंगलराज देखा है लेकिन 2005 के बाद पूर्णिमा की रात देखी. इसको और कंटिन्यू करें.
आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में RJD कंफ्यूज और डिफ्यूज दिखती है. RJD के नेता लालू यादव के दूसरे प्रतिनिधि तेजस्वी यादव पिछले जनवरी से घोषणा ही कर रहे हैं और मेनिफेस्टो ही जारी कर रहे हैं. लालू परिवार लूटने, अराजकता और भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है. ये लोग चुनाव हारने के डर से चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर आरोप लगा रहें है. RJD कहीं लड़ाई में नहीं है. राहुल गांधी तो अभी से वोट चोरी का नारा देने लगें हैं
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी पर जो भी आरोप लगे वो 98-99 में लगे. कोर्ट से मैं बरी हुआ और 2003 में जिनको होनी थी हुई. मैं 30 सालों से काम कर रहा हूं. यही आरोप लग रहे हैं. लालू जी के अत्याचार से मैं राजनीति में आया. अगर उन्होंने जेल नहीं भेजा होता तो राजनीति में नहीं आता. जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. न्यायालय से अपील करेंगे कि चारा चोटाले, बाढ़, अलकतरा और लैंड फॉर जॉब में जो जमीन जब्त की हैं, उसपर स्कूल-कॉलेज खोलें
