HomeBiharपटना में बड़ा हादसा, अचानक गिरी मकान की छत, 3 बच्चों सहित...

पटना में बड़ा हादसा, अचानक गिरी मकान की छत, 3 बच्चों सहित परिवार के पांच लोगों की मौत

लाइव सिटीज, पटना: पटना में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी, जिसके नीचे पूरा परिवार दब गया. हादसे में माता-पिता और तीन बच्चों की मौत हो गई है. 

माला पटना के दानापुर दियारा इलाके के मानस गांव का है. यहां बीती रीत एक मकान कि छत गिर गई. इस मकान में मोहम्मद बबलू का परिवार रहता था. ये सभी लोग घर में सो रहे थे जब पुरानी छत का बड़ा हिस्सा उनपर गिर पड़ा. हादसे में मोहम्मद बबलू सहित उनकी पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. 

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई लेकिन बाहर निकाले जाने तक पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments