लाइव सिटीज, अरवल: बीजेपी नेता अमित शाह ने रविवार को अरवल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में लाल झंडे की आड़ में नक्सलवाद को फिर से लाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को जंगलराज और नक्सलवाद से मुक्त किया है. अब किसी की हिम्मत नहीं है कि राज्य में फिरौती, अपहरण या हिंसा का माहौल दोबारा पैदा कर सके.
अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में उद्योग और रोजगार बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे ‘लाल झंडे वाले माले कार्यकर्ताओं’ को यहीं अरवल में रोकें ताकि यह विचारधारा पटना तक न पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर लाल झंडे वालों को मौका मिला तो राज्य में उद्योग कभी नहीं लग पाएंगे.
अमित शाह ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के नतीजों से ही यह साफ है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी का सूपड़ा पहले ही चरण में साफ हो गया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी धूल झेल नहीं सकते, लेकिन बिहार में घुसपैठियों के पक्ष में यात्रा निकाल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिए बिहार के युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं और गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं. उन्होंने जनता से सवाल किया, “क्या ऐसे लोगों को बिहार में रहना चाहिए?” शाह ने कहा कि राहुल गांधी चाहे जितनी यात्राएं कर लें, बिहार से लेकर इटली तक, लेकिन एनडीए सरकार एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकालेगी.
