लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन साथ ही एक चौंकाने वाला बयान भी दिया.
तेजप्रताप ने कहा, “मेरे ऊपर खतरा है, मेरी हत्या भी लोग करवा देंगे.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है, वह आगे बढ़े.” बिहार चुनाव में कभी साथ मैदान में उतरने वाले दोनों भाई अब अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं,
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने तेजप्रताप यादव की सुरक्षा बढ़ा दी है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद उन्हें Y-Plus कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है. अब सीआरपीएफ (CRPF) के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. यह फैसला सुरक्षा एजेंसियों की विशेष रिपोर्ट के बाद लिया गया है, जिसमें उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी. वीआईपी प्रोटेक्शन लिस्ट में शामिल होने के बाद तेजप्रताप अब कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे.
