लाइव सिटीज, पटना: बिहार में दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है। इस चरण में कुल 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। आज शाम पाँच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशी अब केवल घर-घर जाकर संपर्क कर सकेंगे।वहीं चुनाव आयोग ने सभी ज़िलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।
इस चरण में कुल 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिन पर करीब 1302 उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 9 मौजूदा मंत्री, 15 पूर्व मंत्री और कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. 20 जिलों में फैले इन क्षेत्रों में लगभग साढ़े 3 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे.
अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर सुबह सात बजे से शुरू हो जायेगा. इस चरण में करीब ढाई दर्जन दिग्गजों समेत कुल 1302 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी. इसमें नौ वर्तमान मंत्री, 15 पूर्व मंत्री सहित कई राजनीतिक दलों के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव मैदान में हैं.
दूसरे चरण में अधिक संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र और बूथों की पहचान की गई है. इमामगंज ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां के सात बूथों पर 3 बजे तक और 354 बूथों पर दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा. बोधगया विधानसभा क्षेत्र की 200 बूथों पर दोपहर 4 बजे तक और 106 बूथों पर मतदान शाम 5 बजे तक कराया जायेगा. चैनपुर, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा की सभी बूथों पर दोपहर चार बजे तक वोटिंग चलेगी
दूसरे चरण में पश्चिम व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास जिला शामिल है.
