लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हुई. इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ा है. इस बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है.
प्रशांत किशोर का कहना है कि पिछले साल में इस बार हुई सबसे ज्यादा वोटिंग ये बताता है कि जनता बदलाव चाहती है और नई व्यवस्था आने जा रही है.
बता दें कि पिछली बार इन्हीं 121 सीटों पर 55.81 फीसद वोटिंग हुई थी. इस बार शाम 5 बजे ही आंकड़ा 60.13 फीसद हो गया. प्रशांत किशोर की पार्टी इस बार पूरे जोर से मैदान में उतरी है.
