लाइव सिटीज, अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले फेज की वोटिंग जारी है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए अररिया के फारबिसगंज पहुंचे. पीएम ने अपनी जनसभा की शुरुआत मैथिली भाषा में करते हुए कहा कि मैं यहां नेता बनकर नहीं, आपके परिवार का सदस्य बनकर आया हूं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बिहार में पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर वोटरों की शानदार तस्वीरें आ रही हैं. बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. आज पूरे बिहार से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार एनडीए सरकार.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि RJD के नेता बिहार की पूरी एक पीढ़ी का भविष्य खा गए. 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास में तेजी आई. पटना में IIT, बोधगया में IIM , पटना में AIIMS खोला गया. दरभंगा AIIMS का काम अभी चल रहा है. भागलपुर में भी IIT है. बिहार में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 4 सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है. NDA सरकार में गंगा पर 4 बड़े पुल बनाए हैं.
पीएम बोले आपका ऐसा प्यार और सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता होगा. इतना बड़ा पंडाल बनाया है. मैं हैरान हूं. कोई इतना बड़ा पंडाल कैसे बना सकता है. मैं हेलिकॉप्टर से देख रहा था तो मुझे बहुत सारे लोग पैदल आते दिख रहे थे. पंडाल के बाहर तक लोग हैं. ये दृश्य अपने आप में चुनाव का नतीजा क्या होगा ये डंके की चोट पर साफ कर देता है.
