HomeBiharमुश्किल में फंसे RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव, घर पर लगे पत्थर...

मुश्किल में फंसे RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव, घर पर लगे पत्थर के शेड को लेकर नोटिस जारी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल के छपरा से उम्मीदवार और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव एक नई मुसीबत में फंसते हुए दिख रहे हैं. दरअसल खेसारी के मुंबई वाले बंगले पर अवैध निर्माण की खबर सामने आई है. इतना ही नहीं मीरा भायंदर महानगरपालिका ने नोटिस जारी किया है और अवैध निर्माण को लेकर सख्त रुख अपनाया है.

महानगरपालिका की तरफ से जो नोटिस जारी किया गया है उसमें लिखा गया है कि मीरा भयंदर महानगरपालिका वार्ड समिति क्रमांक 4, मीरा रोड (पूर्व), पुराने पेट्रोल पंप के सामने, कनासिक काउंटी, नताशा पार्क के पीछे, रो हाउस क्रमांक 1 और 2 में लोहे के एंगल और चादरों की मदद से भूतल, पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पर शेड के निर्माण के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है. इसलिए, जब उक्त स्थान पर वास्तविक स्थल निरीक्षण किया गया, तो यह बताया गया है कि रो हाउस क्रमांक 1 और 2 में लोहे के एंगल और चादरों की मदद से भूतल, पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पर शेड का अनधिकृत निर्माण किया गया है, साथ ही बिना अनुमति के स्वीकृत मानचित्र को बदलकर अनधिकृत निर्माण किया गया है.

बता दें कि खेसारीलाल यादव और उनके परिवार के इस समय बिहार में चुनाव में बिजी है. ऐसे में उनके मुंबई वाले घर पर केयर टेकर के अलावा कोई और नहीं था. मीडिया ने जब मौके पर पहुंचकर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की, तो वहां कोई मौजूद नहीं मिला. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments