लाइव सिटीज, पटना: पिछले तीन दिनों से बिहार का मौसम बदला-बदला सा है. कई जिलों में बारिश हुई है. आज (शुक्रवार) की बात करें तो प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज राज्य के पूर्वी इलाके और उत्तर बिहार के अधिकतर इलाकों में वर्षा की सक्रियता ज्यादा देखने को मिल सकती है. पटना सहित कई जिलों में अल सुबह से बारिश हो रही है.
मौसम विभाग की ओर से आज 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में अररिया, किशनगंज, सुपौल, मुंगेर और बांका में बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना बन रही है. वहीं भागलपुर, जमुई, दरभंगा और मधुबनी में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा दक्षिण भारत के कई राज्यों में बढ़ रहा था जो कल (30 अक्टूबर) पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ा. इसके प्रभाव से आज बिहार में वर्षा की संभावना बन रही है. कल (01 नवंबर, 2025) भी बिहार के कई जिलों में वर्षा दर्ज की जा सकती है. हालांकि अधिक वर्षा की संभावना नहीं है.

