HomeBiharमोकामा के घोसवरी में जन सुराज समर्थक की गोली मारकर हत्या, NDA...

मोकामा के घोसवरी में जन सुराज समर्थक की गोली मारकर हत्या, NDA प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप

लाइव सिटीज, मोकामा: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में गुरुवार को बड़ी हिंसक घटना सामने आई है। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर घोसवरी में हमला किया गया, जिसमें उनके चाचा दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।इस जघन्य वारदात का आरोप एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों पर लगा है। इस हमले ने मोकामा के चुनावी माहौल में भारी तनाव पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जनसुराज से जुड़े अन्य नेताओं ने पुलिस को बताया है कि हमारे उम्मीदवार का काफिला अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे था. इसी दौरान अचानक अनंत सिंह के समर्थक गाड़ियों से निकले और उनपर हमला बोल दिया.ये घटना मोकामा के घोसवरी की है. वहीं, एक अन्य शख्स ने पुलिस को बताया कि जब पीयूष प्रियदर्शी की गाड़ियों का काफिल अनंत सिंह के काफिले के पास गुजरा तो अनंत सिंह के लोगों ने एकाएक हमला कर दिया. 

मौके पर मौजूद एक अन्य शख्स ने बताया कि हम लोग पीयूष प्रियदर्शी के काफिले के 10 गाड़ी के पीछे थे. सामने से अनंत सिंह का काफिला आ रहा था। दोनों काफिले गुजरे तो अनंत सिंह के समर्थकों ने प्रियदर्शी की गाड़ी पर हमला किया।गाड़ी का कांच तोड़ दिया, लाठी-डंडों से तोड़फोड़ भी की. ये एक तरह से जानलेवा हमला था. इसके बाद भगदड़ मच गई.  कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए. पुलिस फिलहाल इन तमाम आरोपों की जांच कर रही है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments