HomeBiharबिहार को झकझोर देने वाला गोलू अपहरण-हत्या कांड, पीएम ने किया जिक्र;...

बिहार को झकझोर देने वाला गोलू अपहरण-हत्या कांड, पीएम ने किया जिक्र; जानिए पूरा मामला

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर की जनसभा में एक ऐसे कांड का जिक्र कर दिया जिसने सालों पहले बिहार के लोगों को झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने मंच से 23 साल पहले हुए गोलू अपहरण और हत्या कांड का जिक्र करते हुए कहा कि जंगलराज के दिनों में मासूम बच्चों की जान भी सुरक्षित नहीं थी।

पीएम मोदी ने कहा कि उस दौर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने दिन-दहाड़े स्कूल जाते बच्चे को उठा लिया और फिरौती न मिलने पर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

पत्रकारिता के पुराने साथी बताते हैं कि 20 सितम्बर 2001 को शहर के जेल रोड के पास रिक्शे से स्कूल जा रहे छह साल के गौतम उर्फ गोलू को हथियार के बल पर अपराधियों ने फिरौती के लिए मारूति वैन में खींच लिया और किडनैप करके अपने साथ ले गए। बच्चा अपनी दो बहनों के साथ स्कूल जा रहा था। मोबाइल इतना प्रचलित नहीं था पर दोपहर होते-होते यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। गोलू के पिता रतन सिंह पीएनबी में काम करते थे। नगर थाना के गोला रोड इलाके में उनका मकान था।

माता पिता की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। जांच शुरू हुई पर कई दिनों तक गोलू का पता नहीं चला। शहर में आंदोलन की स्थिति उत्पन्न होने लगी हालांकि, पुलिस के आश्वासन पर लोग दो-तीन दिनों तक नियंत्रित रहे। । 25 सितंबर 2001 को अचानक खबर मिली कि हथौड़ी थाना क्षेत्र में एक बच्चे की लाश मिली। मृतक बच्चे की पहचान गोलू के रूप में हुई। कपड़ों से पिता ने पहचाना। पहले से सुलग रहे शहर में लोग उग्र हो गए और पुलिस और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लाते हुए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर गए। क्राइम कंट्रोल में विफल रहे तब के एसपी नैय्यर हसनैन खान के खिलाफ आक्रोश चरम पर था।

इस कांड के विरोध मं 26 सितंबर को उग्र लोगों ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन की शुरुआत गोला रोड से हुई। शहर का हार्ट कहे जाने वाले सरैयागंज पंकज मार्केट में सड़कों पर आग जलाकर प्रदर्शन शुरू हो गया। धीरे धीरे विरोध बाकी हिस्सों में भी फैला। प्रदर्शनकारियों के निशाने पर पुलिस वाले थे। बाइक सवार कई पुलिस वाले भीड़ के शिकार बन गए। गली मोहल्लों में भी पुलिस वालों के घर पर हमले हुए। पुलिस की टीम कई जीपों के साथ सड़कों पर निकलती थी। नगर थाना पर लोगों की भीड़ चढ़ गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments