HomeBiharसरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मोदी सरकार कर रही विशेष आयोजन,...

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मोदी सरकार कर रही विशेष आयोजन, अमित शाह ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस पर बोला हमला

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में कहा कि कांग्रेस ने इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ी कि देश सरदार वल्लभभाई पटेल को भुला दे, उनकी कोई प्रतिमा या स्मारक नहीं बनवाया। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती कल है। ऐसे में शाह ने पटना में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर हमला बोला।

शाह ने पटना में कहा, ‘अब से हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के एकता नगर में भव्य परेड आयोजित की जाएगी।’ ‘सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक से 15 नवंबर तक ‘भारत पर्व 2025′ मनाया जाएगा।’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में कहा, ‘महात्मा गांधी के साथ मिलकर सरदार पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम की रीढ़ बन गए थे।’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद भारत को एक करने में बड़ी भूमिका निभाई। कल सरदार पटेल की 150वीं जयंती है…इस साल राष्ट्रीय एकता दिवस के खास जश्न में एक बड़ी परेड शामिल होगी। गृह मंत्रालय ने तय किया है कि इस साल से हर 31 अक्टूबर को एक बड़ी परेड होगी…परेड के दौरान, CAPFs और राज्य पुलिस बल अपनी स्किल्स, डिसिप्लिन और बहादुरी दिखाएंगे…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments