HomeBiharमुहावरे का इस्तेमाल कर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव...

मुहावरे का इस्तेमाल कर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर बोला जोरदार हमला, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के प्रचार के लिए महज एक हफ्ते का समय बचा है। ऐसे में अब नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। इसी बीच जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का राज देख चुकी है. ऐसे में उनके बेटे होने की वजह से तेजस्वी भी उन्हीं के कदम पर चलेंगे, यह बिहार की जनता जानती है.

इस दौरान तेजस्वी पर निशाना साधते हुए मांझी ने मगही में कही जाने वाली एक कहावत “बापे पूत पराते घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़ा-थोड़ा” का इस्तेमाल किया और कहा कि तेजस्वी के माता-पिता के जंगलराज और आतंकराज को बिहार देख चुका है. उस समय विकास का नामोनिशान नहीं था. हर तरीके से बिहार कांप रहा था. तेजस्वी यादव के पिता जिस कदम पर चले थे, उसी कदम पर वे भी चलेंगे, यह बिहार की जनता जानती है.   

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments