लाइव सिटीज, अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे जोर पर है. इसी कड़ी में अररिया के जोकीहाट में पूर्व सांसद सरफराज आलम और नरपतगंज में पूर्व विधायक जनार्दन यादव के पक्ष में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार रोजगार शिक्षा और पलायन पर अपना वोट करें और बिहार को बदले. उन्होंने AIMIM प्रमुख ओवैसुद्दीन पर भी तंज कसा और कहा ओवैसी हैदराबाद देखे सीमांचल देखने के लिए हम लोग हैं.
चुनाव आयोग के द्वारा उनका नाम दो राज्यों के वोटर लिस्ट में होने पर नोटिस भेजे जाने पर कहा कि बिहार में SIR चला कर यहां के लोगों का नाम काटकर डराने का प्रयास किया गया. 2019 से हमारा नाम मेरे पैतृक गांव कोणार में है और 2 वर्षों के लिए हम बंगाल गए थे और वहां पर मेरा नाम वोटर लिस्ट में जुड़ गया. जब SIR किया गया तब मेरा नाम क्यों नहीं काटा गया. यह सब गीदड़ भबकी मुझे दी जा रही है और मुझे नोटिस भेजा गया है जिससे मैं डरने वाला नहीं हूं. नोटिस क्यों भेजे हो मुझे गिरफ्तार कर लो मैं बिहार में ही हूं.
पीके ने कहा कि मोदीजी को बिहार से बहुत समर्थन मिला लेकिन उन्होंने अपने शासन में बिहार के विकास के लिए एक भी मीटिंग की हो तो बता दीजिए.मेरा वोट भी उन्हीं को जाएगा.लालू और नीतीश ने मिलकर पिछले 35 सालों में बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री बनाकर रख दिया है. नीतीश की सरकार 5 साल से जनता को लूट रही थी और अब महिलाओं को 10-10 हजार रूपये दे रही है.
