लाइव सिटीज, पटना: जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बीजेपी को बड़ा चैलेंज दे दिया. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा, “अगर बीजेपी में दम है तो बोल दे 2025 के बाद नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे, हम लोग की जीत उसी दिन हो जाएगी.
वहीं उन्होंने महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव पहले तय कर लें कि वे क्या-क्या करेगें. कुछ दिन बाद तेजस्वी यादव कहेगें कि पूरे बिहार को हम सोने की लंका बना देगें.
इसके अलावा चुनावी कैंपेन को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज का छठ के बाद प्रचार शुरू होगा. पीके की पार्टी 28 अक्टूबर से अपना कैंपेन शुरू करेगी.
