HomeBiharनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी प्रचार में जाने से पहले एनडीए...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी प्रचार में जाने से पहले एनडीए पर बोला हमला, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार चुनाव को लेकर मतदान का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा वैसे ही बायनबाजी भी तेज हो रही. आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी प्रचार में जाने से पहले एनडीए पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, हमलोग जो बोलते हैं वो करते हैं. तेजस्वी ने सवाल किया कि 2 करोड़ नौकरी, नोटबंदी, शाइनिंग इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और मेकिंग इंडिया का क्या हुआ?

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा, हम लोग काम करने में विश्वास करते हैं. कौन-क्या टिप्पणी करता है, इस पर हमको कुछ नहीं कहना है. हमलोग अगले पांच साल में क्या करेंगे, ये जनता को बता रहे हैं. लेकिन एनडीए में लालू-तेजस्वी को गाली देने के अलावा और कुछ नहीं हो रहा. केवल गाली-गलौज किया जा रहा है. नकारात्मक बात कर रहे. लेकिन यह नहीं बता रहे कि अगले 5 साल आएंगे तो क्या करेंगे.

पत्रकारों के सवाल पर तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हम तो पूरे बिहार में घूम रहे हैं. बिहार की जनता बदलाव चाहती है. साथ ही तेजस्वी यादव ने एनडीए में सीएम फेस कौन होगा, इसे पहले क्लियर करने की बात कही. मालूम हो, तेजस्वी यादव इन दिनों चुनावी दौरे को लेकर कई जिलों में घूम रहे हैं. ऐसे में वह एनडीए पर तंज कसने से भी नहीं चूक रहे. आज चुनावी प्रचार में जाने से पहले उन्होंने कई सवाल करते हुए तंज कसा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments