लाइव सिटीज, पटना:राष्ट्रीय जनता दल ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से कर्णवीर सिंह यादव उर्फ़ लल्लू मुखिया को चुनावी मैदान में उतारा है। बुधवार दोपहर वह चुनाव प्रचार करने गए थे। बाढ़ के बेढना गांव में असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला कर दिया। इसमें राजद प्रत्याशी, मिथिलेश यादव समेत कई राजद समर्थक जख्मी हुए हैं।
इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लल्लू मुखिया के समर्थकों ने आक्रोश जताया। वहीं लल्लू मुखिया ने कहा कि मेरे विरोधी मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। मेरे खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस लगातार कैंप कर रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लल्लू मुखिया ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार का उपद्रव न करें और अन्य प्रत्याशियों को कोई हानि न पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनावी माहौल में ऐसी घटनाएं दुखद हैं, लेकिन इन्हें हिंसा का बहाना नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करने का निवेदन किया.