HomeBiharपटना में दिवाली-छठ पर अधिकारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, डीएम ने जारी...

पटना में दिवाली-छठ पर अधिकारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दिवाली और छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां तेज है. इस कड़ी में पटना जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और सभी अधिकारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है.  

जानकारी के अनुसार, पटना के डीएम त्यागराजन एस.एम ने सभी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. आदेश के मुताबिक, आगामी 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक पटना जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक रहेगी. जिला प्रमंडल प्रखंड स्तर के अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगाई गई है.

बता दें कि जिलाधिकारी कार्यालय, पटना की गोपनीय शाखा की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि इस वर्ष दिवाली का त्योहार 20.10.2025 को मनाया जाएगा. इसके बाद आस्था का महापर्व छठ 25.10.2025 को नहाय-खाय से शुरू होकर 28.10.2025 को सुबह अर्ध्य के साथ संपन्न होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments