HomeBiharपटना के होटल में आपस में भिड़े मुकेश सहनी की पार्टी के...

पटना के होटल में आपस में भिड़े मुकेश सहनी की पार्टी के कार्यकर्ता, टिकट के लिए जमकर हुई मारपीट

लाइव सिटीज, पटना: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान जारी है। इन सबके बीच मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। बताया जा रहा है कि 8 सीटों को लेकर सहनी अड़े हुए हैं। पहले ये प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे बुलाई गई थी। इसके बाद इसका समय बढ़ाकर शाम 4 बजे कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इधर, मुकेश सहनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पटना के होटल मौर्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

बताया जाता है कि पीसी से पहले दिल्ली से राहुल गांधी ने सहनी से बात की। उसके बाद पीसी की टाइमिंग को 12 से बढ़ाकर 4 बजे कर दिया गया है। खबर है कि सहनी महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खुश नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments