HomeBiharशहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की सीट फाइनल, RJD ने दिया सिंबल

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की सीट फाइनल, RJD ने दिया सिंबल

लाइव सिटीज, सीवान: राजद (RJD) ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने कई उम्मीदवारों को मंगलवार को चुनावी सिंबल जारी कर दिया. सीवान से पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है.

वहीं अवध बिहारी चौधरी को सिवान से और अख्तरूल साहिन को समस्तीपुर से चुनाव लड़ने का मौका मिला है. पार्टी की ओर से जारी किए गए इस निर्णय के बाद उम्मीदवारों ने प्रचार की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव में इन उम्मीदवारों के प्रचार अभियान पर सभी की निगाहें हैं.

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने इसी साल अप्रैल में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपने बेटे ओसामा को रघुनाथपुर सीट से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि ‘रघुनाथपुर हमारा पारंपरिक क्षेत्र है, इसलिए हमने सोचा है कि ओसामा को यहां से मैदान में उतारें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments